आईपीएल सेंसेशन आयुष बडोनी को मेंटोर गौतम गंभीर की नसीहत, तब जब हर कोई है बडोनी का दीवाना
नई दिल्ली- लखनऊ जॉयंट्स के धाकड़ बल्लेबाज और इस आईपीएल में सेंसेशन बनकर उभरे आयुष बडोनी के खेल का हर कोई दीवाना हो रहा है मगर टीम के मेंटोर गौतम गंभीर अलग राय रखते हैं। जी हां आयुष बडोनी को लेकर गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा कहा है कि जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। पिछले मैच से पहले आधिकारिक चैनल पर बातचीत के दौर गौतम गंभीर ने कहा कि युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज से किसी बड़े की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी। और एक अच्छी पारी उन्हें सुपर स्टार नहीं बना देती। बता दें कि आयुष को टीम से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने में गौतम का बड़ा योगदान रहा है। आयुष बडोनी ने पहले ही मैच में मुश्किल हालात में अपनी टीम के लिये ऐसे समय में अर्द्धशतक बनाया कि हर कोई वाह-वाह कर उठा। और देखते ही देखते आयुष बडोनी की चर्चा फैंस अभी तक कर रहे हैं। लेकिन टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने अलग ही विचार उनके बारे में रखे हैं। गौतम गंभीर की इस राय को आयुष बडोनी के लिये अच्छा माना जा रहा है। गौतम गंभीर लम्बे समय से उन नजर बनाये हुये थे और उन्होंने ही बडोनी को टीम से जोड़ा है। गौतम नहीं चाहते कि करियर की शुरूआत में ही बडोनी चमकधमक के आगे अपनी लय खो दे। गौतम ने कहा है कि बडोनी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें लम्बी क्रिकेट खेलनी है।