मेरठ के रोमियो लेन रेस्टोरेंट का विवादों से पुराना नाता, कभी जीएसटी के छापे तो कभी विदेशी बार बालाओं के ठुमकों को लेकर रहा है चर्चित
देहरादून में थूककर रोटी खिलाने वाला एक मामला सामने आया था, इसी के साथ मसूरी में थूक कर चाय परोसने का मामला भी सामने आया, गाजियाबाद में तो हद हो गई, जहां मानव मूत्र मिलाकर जूस बेचने का सनसनीखेज आरोप लगा। और इन सब प्रकरणों में एक समुदाय विशेष के लोग शामिल थे, लिहाजा कहीं थूक जिहाद, तो कहीं इन घटनाओं को जूस जिहाद का नाम दिया गया।
अब मेरठ से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मेरठ के गंगानगर स्थित रोमियो लेन रेस्ट्रां पर जानबूझकर एक हिंदू ज्योतिष परिवार को वेज की जगह नॉनवेज परोसकर उनका धर्म भ्रष्ट करने के आरोप लगे हैं।
रोमियो लेन रेस्टोरेंट में उपजा ये विवाद पहला नहीं है इससे पहले भी रोमियो लेन रेस्टोरेंट कई विवादों के चलते सुर्खियों में आ चुका है। इस रेस्टोरेंट की कहानी आपको आगे बताएंगे पहले जानिए कि ताजा विवाद आखिर क्या है।
बीते दिनों मेरठ का एक ज्योतिष परिवार गंगानगर स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में भोजन करने पहुंचा। परिवार ने रेस्टोरेंट के स्टाफ से विलायती वेज की डिमांड की थी। लेकिन स्टाफ ने उन्हें रोस्ट चिकन परोस दिया। जब परिवार के सदस्यों ने उसे खाया तो उन्हें स्वाद अजीब लगा। बाद में पूछने पर स्टाफ ने बताया कि वो जो खा रहे हैं दरअसल वो रोस्ट चिकन है। इसके बाद परिवार के लोग उलटियां करने लगे।
ऐसे में परिवार का गुस्सा लाजमी था, और परिवार ने यहां जमकर हंगामा किया।
वीडियो—-
अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। मगर हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले को फिर से समुदाय विशेष से जोड़ा है। क्योंकि रेस्टोरेंट का शेफ और मैनेजर दोनों ही एक समुदाय विशेष से आते हैं।
रोमियो लेन रेस्टोरेंट से जुड़ा ये विवाद पहला नहीं है, इससे पहले भी जीएसटी चोरी की शिकायत में इस रेस्टोरेंट में जीएसटी टीम का छापा पड़ चुका है। शिकायत थी कि रेस्टोरेंट में जीएसटी के ममाले में बड़ा घालमेल किया जा रहा है।
इसके आलवा आरोप ये भी है कि इस रेस्टोरेंट में अकसर शामें रंगीन रहती हैं। यहां विदेशी बार बालाओं के जमकर ठुमके लगते हैं। अकसर यहां लेट नाइट पार्टियां आयोजित होती हैं और इनमें विदेशी बार बालाओं को भी बुलाया जाता है। रोमियो लेन के लेट नाइट पार्टी के कई वीडियो भी सोशल मीडिया में अकसर वायरल होते रहते हैं।
अब सावाल यूपी की योगी सरकार और उसके कानूनी इकबाल पर है। क्योंकि रोमियो लेन रेस्टोरेंट की कारस्तानी नई पुरानी दोनों तरह की हैं। ऐसे में देखना होगा कि कानून की परहवाह किये बगैर, मनमानी दिखाते हुये संचालित हो रहे ऐसे व्यापरिक प्रतिष्ठानों पर सरकार आखिर कब एक्शन लेती है।