मेयर प्रत्याशियों को ओपन डिबेट की चुनौती, क्या होगी स्वीकार?
क्या देहरादून के मेयर प्रत्याशी जन संवाद के कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे? जी हां शहर की जनता तो अब यही चाहती है कि मेयर पद पर बैठने वाले कमसेकम वोटिंग से पहले एक बार जनता के बीच आकर अपने विकास के मॉडल पर ओपन डिबेट जरूर करें। सामाजिक कार्यकर्ता और एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने ये मुहीम शुरू की, जिसमें उन्होंने देहरादून समेत तमाम शहरों के मेयर, पालिका अध्यक्ष, और पंचायत अध्यक्षों के प्रत्याशियों को ओपन डिबेट करने का सुझाव दिया है। खासकर देहरादून के मेयर क्या उनकी बात पर अमल करेंगे?