उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अलीगढ़ रोड पर गांव रूहेरी के पास मंगलवार रात करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। मैक्स और टै्रक्टर की जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, और दस के लगभग लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा एनएच 93 पर कोतवालो हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ होड गांव रूहेरी के निकट हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, 21 फरवरी को कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बांधनू से मैक्स गाडी़ में सवार कई लोग खंदौली सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। तभी उनकी मैक्स गाडी़ का रूहेरी के निकट टै्रक्टर से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मैक्स सवार नक्से लाल, मिश्री लाल, रिंकू और बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व मृतक सासनी क्षेत्र के गांव बांधनू के बताए जा रहे हैं।