सहस्त्रधारा हेलीपेड के पास काठबंगला बस्ती में लगी भीषण आग, एलपीजी सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
सहस्त्रधारा हेलीपेड के पास मौजूद काठबंगला बस्ती में आज अचानक आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आने से यहां मौजूद तीन मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गये। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी मगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई।
स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवारों ने बताया कि बस्ती में एक महीने से पानी भी नहीं आ रहा है, जब आग लगी तो लोगों एक-दूसरे के घरों से पानी लाकर आग बूझाते रहे। समय पर आग पर काबू पा लिया गया वरना यहां मौजूद पूरी बस्ती को खतरा था।
यहां मौजूद एक परिवार की महिला घर के बाहर एलपीजी सिलेंडर पर खाना बना रही थी तभी हवा चलने से आग इधर-उधर फैल गई और इसके बाद सिलेंडर धमाके साथ फट गया।
स्थानीय लोगों को आरोप है कि फायर ब्रिगेड के लोग समय पर नहीं पहुंचे। घटना के एक 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेट पहुंची मगर तब तक आग पर काबू पा लिया गया।