देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आये हैं। जिसके चलते 214 लोगों की जाने चली गयी है। दरसल यूपी की सीमा से सटे हुए कुछ क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गयी। जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मास्क पहनने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों, लखनऊ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे ही गाजियाबाद, नोएडा और यूपी में मास्क जरुरी कर दिया गया है। साथ ही इन स्थानों में टीकाकरण से छूटे हुए लोगों की सूची जारी की गई है उन्हें जल्द टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 10 और गाजियाबाद में 20 नए मरीजों की पुष्टी हुई है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई है। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है। योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक टीम के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। जहां उन्होंने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया और मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं।