उत्तराखंड के एक और वीर सपूत की जम्मू कश्मीर में हुई शहादत, पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुये हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान उत्तराखंड के एक और सपूत की शहादत हुई है। देहरादून के अठूरवाला के रहने वाले 42 वर्षीय हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट शहीद हो गये हैं। जैसे ही ये खबर उनके परिजनों को मिली मानो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शहीद सत्ये सिंह बिष्ट मूल रूप से टिहरी के जुराना गांव के रहने वाले हैं। बीते सात सालों से उनका परिवार देहरादून के अठूरवाला में रहता है।
बताया जा रहा है कि सत्ये सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुये हैं। आज शाम देहरादून एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर से उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने की संभावनाएं हैं।
शहीद सत्ये सिंह बिष्ट अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों एक बेटे को छोड़ गये हैं। कल ऋषिकेश में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।