भाजपा के पूर्व विधायक के विवाह का मामला, सुरेश राठौर ने उर्मिला को पत्नी का दर्जा दिया
उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने राज्य में यूसीसी लागू किया है, जिसमें बहुविवाह पर पर प्रतिबंध है, लेकिन बीजेपी नेता सुरेश राठौर ने दूसरा विवाह रचा लिया है।
जी हां मामला सुर्खियों में है। हरिद्वार की ज्वालपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक भाजपा नेता महामंडलेष्वर सुरेश राठौर ने आखिरकार एक और महिला से वैवाहिक संबंध जोड़ लिया है। उन्होंने अभिनेत्री उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है।
कई सालों से सोषल मीडिया पर उर्मिला और सुरेश राठौर के बीच प्रेम प्रसंग के जबर्दस्त चर्चे चले। कई बार उर्मिला ने सुरेश राठौर पर गंभीर आरोप भी लगाये, वो कहती थीं कि सुरेश राठौर ने उनसे नेपाल में गंधर्व विवाह रचाया था मगर वो उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं रहे रहे।
अब जाकर आखिरकार ये प्रेम कहानी साकार हुई है।
लेकिन इन दोनों की प्रेम कहानी तो मुकम्मल हो गई मगर उत्तराखंड भाजपा सरकार के लिये इस विवाह ने संकट खड़ा कर दिया है।
उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू है। जिसमें बहुविवाह पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। अब खुद भाजपा के नेता ऐसे विवाह रचाने रहेंगे तो ये कानून का उल्लंघन होगा।
ऐसा में देखना होगा कि यूसीसी के प्रावधानों के तहत सुरेश राठौर आते हैं या नहीं।