धामी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर
सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
सरकार ने राज्य में गौवंश को गौशालाओं में रखने के लिये नई नीति को मंजूरी दे दी है।
यूकेएसएसएससी और लोग सेवा आयोग के तहत भर्ती होने वाले कर्मचारी अब अनिवार्य तौर पर नई पेंशन स्कीम के तहत आएंगे।
वित्त विभाग में होने वाली जमीनों की रजिस्ट्री में अब वीडियो केवाईसी होगी। यानी अब जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन की जा सकती है, जिससे पक्षकारों को रजिस्ट्रार कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पक्षकारों के पास वीडियो केवाईसी के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन करने का विकल्प होगा।
हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार अब स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी लेकर आएगी। ताकि सड़कों पर घूमने वाले बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
इसके अलावा दूसरे कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिये गये हैं।