Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

मनु भाकर की सफलता का उत्तराखंड कनेक्शन, गोल्डन बॉय जसपाल राणा से सीखे निशानेबाजी के गुर

पेरिस ओलंपिक-2024 के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। खास बात ये है कि मनु भाकर ने उत्तराखंड की राजधानी दून में निशानेबाजी के गुर सीखे हैं। जी हां ओलंपिक शुरू होने से पहले करीब डेढ़ महीने तक मनु ने दून के पौंधा स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में ट्रेनिंग ली और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जसपाल राणा से प्रशिक्षण लिया।
मनु ने शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाकर पहली महिला एथलीट बनने का इतिहास भी रचा है। जसपाल राणा मनु के व्यक्तिगत कोच हैं। हरियाणा के झज्जर की रहने वालीं मनु ने एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
बताया जा रहा है कि शूटिंग की बारीकियां सीखने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोच न मिलने पर मनु ने जसपाल राणा को चुना था। इतना ही नहीं पेरिस ओलंपिक के लिए भी मनु और उनके कोच जसपाल को एक निजी कंपनी ने आर्थिक मदद की थी। इसके बाद से वो अक्सर दून आया करती थीं।
अब मनु की इस सफलता में उत्तराखंड का नाम भी जुड़ गया है, जिसके बाद पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *