उत्तराखंड में जमीन खरीद फंस गये मनोज बाजपेयी, ऐक्टर की करोड़ों की जमीन जांच के घेरे में
बॉलिवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उनके द्वारा उत्तराखंड में खरीदी गई संपत्ति पर सरकार ने जांच बिठा दी है ।
बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी के बाद मनोज दूसरे सेलिब्रिटी बन गए हैं, जो पहाड़ी राज्य में नए कानून की जद में आए हैं।
बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी ने 2021 में लमगड़ा ब्लॉक में करोड़ों की जमीन खरीदी थी, लेकिन जमीन की ये खरीद उत्तराखंड के कथित भू-कानून के मानकों के अनुसार नहीं है।
मनोज बाजपेयी ने ध्यान और योग केंद्र के विकास के लिए कपकोट में लगभग 2,160 वर्ग फीट जमीन खदीदी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पर जमीन खरीदे जाने के बाद से कोई निर्माण नहीं हुआ है। उत्तराखंड सरकार अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मनोज बाजपेयी का अधिग्रहण स्थानीय भूमि नियमों का पालन कर रहा है या नहीं।
अगर सरकार के कानून के मुताबिक खरीद नहीं हुई तो सरकार इस भूमि को जब्त कर लेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी बाहुबली नेता राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के नाम से कैंची धाम में खरीदी गई आधा हेक्टेयर जमीन सरकार ने जब्त कर ली थी।