मलिक का बगीचा नहीं अब पुलिस का बगीचा होगा, पुलिस ने बनभूलपुरा में खोली चौकी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते दिनों विवादित मदरसों को गिराने के कारण दंगा भड़क गया था। इसके बाद विवादित जगहों में निगरानी करने के लिए पुलिस चौकी बना दी गई है। बता दें कि सोमवार को सीएम धामी ने विवादित जगह पर पुलिस थाना बनाने की घोषणा की थी। जिसकी शुरुवात पुलिस चौकी के निर्माण से हो गई है।
हल्द्वानी एसएसपी प्रह्लाद नारायण ने देखरेख चौकी में एक सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया हैं, जो इस जगह की देखरेख करेंगे। एसएसपी ने दंगे के बाद पुलिस कार्यवाही की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ एसएसपी ने थाना बनें की बात को कहा की जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया को पूरा कर फाइल मुख्यालय को भेज दी जाएगी।