बस्ती में बड़ा सड़क हादसा, सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत, चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे जवान
उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार देर रात 12 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सीआरपीएफ के जवान बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी कर लौट रहे थे। सीआरपीएफ के जवान बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। तभी मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला पुलिस चौकी के पास हाईवे पर बोलेरो में सवार सीआरपीएफ के जवानों की एक अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गयी। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ के जवानों और चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में सीआरपीएफ के 36 वर्षीय हीरालाल, 37 वर्षीय जयप्रकाश व 38 वर्षीय धर्मेन्द्र लाल की मौत हुई है। जबकि बोलेरो को चला रहे चालक को गम्भीर चोटें आई है। घायल जवान को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।