साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा, आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां, 18 बोगियां ट्रैक से उतरीं
झारखंड के साहिबगंज आज सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में ट्रेनों की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
हालांकि, दुर्घटना में रेलवे को लाखों का नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है।
इस घटना की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें देखा जा सकता है ट्रैक पर धीमे गति से आगे बढ़ रही एक मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मालगाड़ी की बोगियां एक के बाद एक, एक दूसरे के उपर चढ़ गईं और फिर ट्रैक से बाहर गिरने लगीं।
इस हादसे में टक्कर मारने वाली मालगाड़ी की एक दर्जन से ज्यादा बोगियां पटरी से उतर गईं। गनीमत रही कि यहां कोई जनहानि नहीं हुई। मगर रेलवे को इस हादसे में लाखों को चपत लग गई।
हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।