धामी कैबिनेट में बड़े फैसले, योग नीति को मंजूरी के साथ हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों के लिये सस्ता रहने-खाने की सुविधा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस कैबिनेट के बैठक में 11 प्रस्ताव आए, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. जैसे-
अब तीमारदारों को एम्स ऋषिकेश की तरह सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से सस्ता रहना खाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी.
अधिप्राप्ति नियमावली 2017 में संशोधन दस करोड़ लागत तक के ठेके स्थानीय ठेकेदारों को ही मिलेंगे, ठेकेदारों की विभिन्न श्रेणी में भी ठेकेदारों की कैपेसिटी बढ़ाई गई.
औद्योगिक विकास विभाग की नई नीति को मंज़ूरी, पांच साल तक रहेगी प्रभावी. योग नीति 2025 को भी मंजूरी मिली है. इसके तहत 2030 तक पांच नए योगा हब विकसित किए जाएंगे. वहीं पहाड़ में पचास फ़ीसदी सब्सिडी और मैदान में 25 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाएगी.
इसके अलावा, देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया, जिसमें तीमारदारों को एम्स ऋषिकेश की तरह सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से सस्ता रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी.