गोचर-ऋषिकेश मार्ग पर बड़ा हादसा, अलकनंदा में समाई थार, एक महिला यात्री का रैस्क्यू, 4 लापता
उत्तराखंड के देवप्रयाग में एक और भयानक सड़क हादसा हुआ है। आज सुबह गोचर से ऋषिकेश जा रहे इस वाहन में 5 लोग सवार थे। तभी बगवान के पास थार गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे बह रही अलकनंदा नदी में समा गई। बताया जा रहा है कि थार में सवार सभी लोग श्रीकोट के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के कुछ लोग मदद के लिये पहुंचे और तत्काल एडीआरएफ को सूचना दी गई। इसके बाद एसडीआरएफ ने नदी में गिरे वाहन से एक महिला को घायल अवस्था में बाहर निकाला। लेकिन थार में सवार बाकी 4 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश में एसडीआरएफ जुटी हुई है।