निर्माणाधीन कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका
मलेथा में निर्माणाधीन कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भयंकर आल लगी गई। यहां अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और वो जोरदार धमाके साथ फट गया। सिलेंडर ब्लास्ट होते ही लोगों में भगदड़ मच गई। आग का बड़ा गोला बना और इसने मलेथा निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट के कर्मचारियों के हट्स को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर का ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि लोगों की रूह कांप गई और कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ धुएं का गुबार नजर आने लगा। बताया जा रहा है कि पहले हट्स में शॉर्ट सर्किट हुआ इससे सिलेंडर ने आग पकड़ी और वो धकाके के साथ फट गया, जिसके चलते आग ने तमाम घरों को अपनी चपेट में लिया। दमकल कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि यहां बड़ा हादसा होने से टल गया।