Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

महेन्द्र भट्ट फिर सुर्खियों में, बोले आजादी को मिले 94 साल हो गये

अपने बयानों के चलते अकसर सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट फिर चर्चाओं में हैं।
इस बार भी वो अपने एक बयान के बाद विरोधियों के निशाने पर हैं।
दरअसल महेन्द्र भट्ट से मीडिया ने जाति जनगणना के मुद्दे पर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में भट्ट ने देश को आजादी मिले 94 साल गुजरने की बात कह दी, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पूर्व में भी महेन्द्र भट्ट ने कई विवादित बयान दिये हैं। फिर वो चाहे तिरंगा झंडा न लगाने वाले घरों की फोटो मांगने का बयान हो, पहाड़ मैदान के मुद्दे पर आम लोगों और नेताओं को सड़कछाप कहना हो, ऐसे कई बयान वो पहले दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *