महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर, भीड़ बढ़ने से लागू हुई नई व्यवस्था
महाकुंभ में चार अमृत स्नान हो चुके हैं, और पांचवां आने वाले है. ऐसे में शहर में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. श्रद्धालु ट्रेन और अपने अपने वाहनों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. जिससे प्रयागराज महाकुंभ में श्रधालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और सुगम प्रवेश या निकास के लिए रेलवे ने नई व्यवस्था बनाई गई है. जिसके तहत प्रयागराज जंक्शन पर आज सुबह से अगले आदेश तक वन-वे आवाजाही प्रभावी रहेगी. यानि आप एक रास्ते से प्रवेश करेंगे और दूसरे रास्ते से बाहर निकलेंगे.
श्रद्धालुओं को सिटी साइड (प्लेटफॉर्म नंबर 1 की तरफ) से प्रवेश की अनुमति होगी और सिविल लाइंस साइड से ही बाहर निकलने की अनुमति होगी. जबकि पहले दोनों तरफ से प्रवेश और बाहर निकलने की अनुमति थी…
साथ ही अनारक्षित यात्रियों को गेट नंबर 5 से प्रवेश की अनुमति होगी और ट्रेन आने से आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने की अनुमति होगी. बता दें कि महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है, जिसमें लाखों श्रद्धालु, संत और आध्यात्मिक साधक प्रयागराज आते हैं. ऐसे में महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ रही है. यात्रीयों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे ने नए नियम लागू किए है.