Monday, December 9, 2024
उत्तराखंड

राज्य स्थापना दिवस पर बेरोजगारों की महारैली, करो या मरो का दिया नारा

पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ महारैली की तैयारी कर रहा है। 8 नवंबर तक अगर कांस्टेबल भर्ती की उम्र सीएम नहीं बढ़ती तो 9 नवंबर के दिन देहरादून में बेरोजगार महारैली करेंगे। जिसके तहत राज्यभर से 10 हजार युवाओं को देहरादून पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
बेरोजगार संघ ने ऐलान किया है कि नौ नवंबर को होने वाली इस महारैली के लिये करो या मरो का नाम दिया गया है। जिसमें उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट की मांग की गई है। 9 नवंबर को 10 हजार युवा इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।
आपको बता दें कि 30 नंवबर को सूबे के डीजीपी अभिनव कुमार ने युवाओं को उम्र सीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया था, इसी आश्वासन के चलते युवा इंतजार कर रहे हैं।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशभर में सरकार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है, इस दिन सरकार राज्य के सफर को याद करने के साथ भविष्य की तैयारियों का खाका जनता के आगे पेश करती है, ऐसे में ठीक इस दिन अगर राज्य का बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर जाएगा तो ये स्थिति सरकार के लिये बेहद असहज करने वाली हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *