देहरादून में आयुर्वेद का महाकुंभ शुरू, वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस में 50 देशों के डेलीगेट्स हो रहे शामिल
देहरादून में आज से आज से तीन दिवसीय वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 का होगा आगाज हो गया है।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव ने संयुक्त रूप से 10वीं आयुर्वेद कांग्रेस का शुभारंभ किया।
तीन दिनों तक चलने वाली वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस को आयुर्वेद का महाकुंभ कहा जा सकता है, जिसमें 50 से अधिक देशों के आयुष प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
यहां आयोजित होने वाली इंटरनेशनल असेंबली में अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इटली, समेत तमाम दूसरे देशों में स्थापित आयुष चेयर के डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं।
इस दौरान आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथ जैसी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों का विकास और वर्तमान समय में हो रहे नये अनुसंधानों पर चर्चा की जाएगी।