एलटी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का कल से देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना
एलटी शिक्षक भर्ती का परीक्षाफल जारी नहीं होने से हजारों अभ्यर्थी खासे नाराज हैं। मामला कोर्ट में लेकिन अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार कोर्ट में लचन पैरवी कर रही है जिससे मामला लटकता जा रहा है। लिहाजा अब एलटी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने देहरादून शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन अनशन की तैयार शुरू कर दी है। कल से अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में अनशन शुरू करने जा रहे हैं। एलटी भर्ती के अभ्यर्थियों को आरोप है कि अतिथि शिक्षक वेटेज की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचे हैं जिसके चलते परीक्षाफल में देरी होना बताया जा रहा है जबकि नियमावली के मुताबिक अथिति शिक्षकों को परीक्षा में वेटेज दिये जाने का प्रावधान नहीं है।