आज होगा सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 12वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आज खेला जाएगा। दोनों टीम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लखनऊ का यह तीसरा और हैदराबाद का दूसरा मैच होगा। हैदराबाद की टीम को पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, लखनऊ को पहले मैच में गुजरात टाइटन्स से हार मिली थी और दूसरे मैच में उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। ऐसे में दोनो टीम के फैंस लिए आज का मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है। इस मैच को आप अपने घर पर श्याम 7: 30 पर स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर भी देख सकते है।