Monday, April 28, 2025
राष्ट्रीय

काले सोमवार के बाद मंगल का वार, एलपीजी के बढ़े दाम पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ी

अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ प्लान के चलते सोमवार का दिन भारत के लिये किसी आफत से कम नहीं रहा। पहले शेयर बाजार में भीषण गिरावट ने लोगों के होश उड़ा दिए। फिर सरकार ने लोगों की जेब पर असर डालने वाले एक के बाद एक कई फैसले लेकर लोगों की जेब में काट ली।
इन सभी फैसलों का अनुपालन आज से शुरू हो गया है, यानी महंगाई के झटके से लोगों के लिये मंगल अमंगल की खबर लेकर आया।
चलिये आपको बताते हैं कि क्या क्या महंगा हुआ है-
सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया है। सीएनजी की कीमत में भी 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी भी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। हालांकि, इससे पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे।
रसोई गैस की महंगाई से उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और सामान्य लोगों को नुकसान हुआ है। उन्हें रसोई गैस के लिये 50 रूपये अधिक देने होंगे। गैस की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू हो गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *