Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त, पहाड़ों में 60 से अधिक सड़क मार्ग बंद

शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दे रही सरकार को दो दिन की बारिश और भीषण बर्फबारी से तगड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड में आसमान से मुसीबत बरस रही है। दो दिन से राज्य में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पर्वतीय जिलों में 15 प्रमुख राजमार्ग के साथ ही 50 से अधिक संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिससे डेढ़ सौ से अधिक गांवों में लोग घरों में कैद हो गए हैं।
गढ़वाल मंडल में करीब 100 और कुमाऊं में 60 गांव का जिला मुख्यालयों से संपर्क कटा हुआ है। हालांकि, सड़कें खोलने की कोशिश जारी है।
उत्तरकाशी में डबरानी के पास हिमस्खलन और मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। गंगनानी से डबरानी के बीच लगातार बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर भी गिर रहे हैं। रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुंड हाईवे कुंड-काकड़ागाड़ के बीच बाधित है।
इधर जौनसार बावर के चकराता में रोड बाधित हुई है, जिससे जहां सड़क के दोनों ओर कई किमी लंबा जाम लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *