जीएसटी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खिला पत्र, कहा जो टैक्स नहीं देने वो देश पर टैक्स लगा रहे
देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता और अकसर सरकार के टैक्स को लेकर आम जनता का दर्द उठाने वाले संजय कन्नौजिया ने पुरानी कार पर लगे 18 फीसदी के टैक्स पर वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण को पत्र लिखा है। उन्होंने पुरानी कारों की बिक्री पर बढ़ाये गये जीएसटी का विरोध किया और इसे तत्काल कम करने की मांग की है। कन्नौजिया का कहना है कि सरकार भलेही वेंडर्स के लिये जीएसटी की बात कह रही हो लेकिन जीएसटी का ये पैसा पुरानी कार बेचने वाले आम लोगों को अपनी जेब से देना होगा।