Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

मर्चूला बस हादसे से नहीं सीखा सबक, जीएमओयू की बस के चालक और कंडक्टर पर नशे में होने का आरोप

कुछ दिन पहले मर्चूला में हुये भयानक बस हादसे के बाद लगता है हमने कुछ नहीं सीखा, चार दिन प्रशासन ने सख्ती दिखाकर ईतिश्री कर दी। मगर हालात अभी भी ऐसे ही बने हैं।
इसका जीता जागता उदाहरण फिर देखने को मिला है। चौखुटिया से रामनगर जाने वाले बस के ड्राइवर और कंडक्टर में शराब के नशे में होने का आरोप लगा है। जैसे ही यात्रियों को इस बात का एहसास हुआ कि कंडक्टर के साथ बस का ड्राइवर भी शराब पिये हुये तो यात्रियों ने विरोध दर्ज कर चौखुटिया में भी बस से उतरना मुनासिब समझा।
ये वीडियो उस वक्त का है जब बस के यात्री ड्राइवर और कंडक्टर पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाकर बस से उतर गये।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि परिवहन के अधिकारियों ने शिकायत पर इस मामले में फिलहाल जांच बिठा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *