उत्तराखंड में ट्रेकर्स को मिलेगी सौगात,पीएम मोदी करेंगे दो नए ट्रेक रूट का उद्घाटन
उत्तराखंड में एक ओर पर्यटक धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए पहुंचते है तो वहीं कुछ लोग यहां के खुबसुरत ट्रेक पर चलना पसंद करते है ऐसे में ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि उत्तराखंड के दो नए ट्रेक रूट का उद्घाटन होने वाला है. जो बेहत ही खुबसुरत है.
ये दोनों ही ट्रेक उत्तरकाशी जिले में है चीन सीमा पर जादूंग से जनकताल और नीलापानी से मुलिंग-ला को जोड़ने वाले इन ट्रेक रूट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले है. दरसल उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा का संदेश देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के मुखबा में आ रहे है. इसी दौरान पीएम मोदी दो ट्रेक रूट का उद्घाटन भी करेंगे.
जादूंग से जनकताल जहां सरल ट्रेक है, तो वहीं नीलापानी से मुलिंग-ला कठिन श्रेणी का ट्रेक है। दोनों ही ट्रेक रूट ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण शीतकाल में बर्फ से ढके रहते हैं। इसलिए नवंबर से अप्रैल तक पर्यटकों को यहां जाने की अनुमति नहीं होगी। मई से लेकर अक्टूबर तक ही पर्यटक इन ट्रेक पर भेजे जाएंगे। बता दें कि पर्यटन व तीर्थाटन के साथ ट्रेकिंग व पर्वतारोहण के क्षेत्र में भी उत्तरकाशी जिला अपनी अलग पहचान रखता है। यहां 60 से अधिक ट्रेक रूट हैं।