आसमान छूने जा रहे हैं उत्तराखंड में जमीनों के दाम, नये सर्किल रेट पर काम पूरा
उत्तराखंड में जमीनों का सर्किल रेट जल्द बदलने वाला है। नये सर्किल रेट ऐसे होंगे की जमीन की कीमत आसमान छूने वाली है।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के बाद सर्किल रेट के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि नये सर्किल रेट को तय करने के लिए आवासीय, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल गतिविधियों की समीक्षा की गई है। जिन क्षेत्रों में डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है, वहां की जमीनों के मार्केट रेट में इजाफा हुआ है। उसी के अनुपात में यहां सर्किल रेट को बढ़ाया जाएगा। वहीं जिन इलाकों में विकास की रफ्तार सुस्त है, वहां सर्किल रेट घट सकते हैं।
चलिये अब आपको बताते हैं कि उत्तराखंड में फिलहाल लागू सर्किल रेट के तहत कहां सबसे ज्यादा महंगी जमीन है।
सबसे महंगा नैनीताल। सबसे ज्यादा सर्किल रेट नैनीताल की मॉल रोड का है। यहां जमीन का भाव 1 लाख रुपये प्रतिवर्ग मीटर है।
मसूरी की मॉल रोड में 28 हजार रुपये वर्गमीटर है। तो देहरादून की घंटाघर से आरटीओ तक 63 हजार रुपये, आरटीओ से मसूरी डायवर्जन तक 55 हजार रुपये वर्गमीटर के सर्किल रेट हैं।
सर्किल रेट तो सरकारी है, मगर बाजार में जमीन जब बिकती है तो उसकी कीमत इससे कई गुना अधिक होती।
अब देखना है कि इस बार जब नये सर्किल रेट सामने आएंगे तो इसमें कितनी बढ़ोत्तरी होती है।