बजट सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा भूकानून, सीएम धामी का बयान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर भूकानून को लेकर अपनी बात सामने रखी है, एक अंग्रेजी अखवार को दिये इंटरव्यू में उन्होंने भूकानून को लेकर पूर्व में कही अपनी बात को फिर दोहराया है।
सीएम का कहना है कि आने वाले सत्र में सरकार भूकानून के विधेयक को सदन में लाने जा रही है। इसके बाद इस कानून पर विधानसभा में चर्चा होगी और जो भी संशोधन होने है, उस पर विचार करके इसे सीघ्र ही लागू किया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम धामी जल्द ही सख्त भूकानून बनाने की वकालत कर चुके हैं। इसके लिये ने केवल जिला स्तरीय अधिकारियों से ब्योरा मांगा जा रहा है बल्कि राज्य के लोगों से भी राय ली जा रही है।
ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान सरकार इस भूकानून के विधेयक को सदन में लाएगी।