Friday, September 13, 2024
film industry

मणिपुर में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, असम राइफल में तैनात थे गुणानंद चौबे

उत्तराखंड के वीर सपूत गुणानंद चौबे मणिपुर में शहीद हो गये हैं। असम राइफल में सेवारत गुणानंद चौबे की तैनाती इन दिनों मणिपुर में थी और बीते दिने उग्रवादियों द्वारा किये गये हमले में वो शहीद हो गये।
गुणानंद चौबे मूल रूप से लोहाघाट के सुई गांव के रहने वाले थे।
गुणानंद चौबे असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी मणिपुर में थी। गुणानंद चौबे मूल रूप से चंपावत जिले के सुई गांव के रहने वाले हैं। लेकिन वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शहीद गुणानंद चौबे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है।
गुणानंद चौबे के शहीद होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, उनके घर में मातम पसर गया। शहीद के पार्थिव शरीर को अभी असम राइफल कैंप से लाया जा रहा है। इस बीच चंपावत में आसपास के लोग शहीद के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं।