लच्छीवाला का ब्रेकर बना जानलेवा, हादसे को न्योता दे रहा ब्रेकर
अकसर होने वाले हादसों के लिये मशहूर हो चुके लच्छीवाला टोल प्लाजा का एक और वीडियो सामने आया है। जहां एक के बाद कई लोग हादसे का शिकार हुये हैं।
यहां टॉल के पास स्पीड ब्रेकर बनाया गया है जो जानलेवा साबित हो रहा है। दुपहिया वाहनों के गुजरने की लेन में बना ये स्पीड ब्रेकर बेहद खतरनाक है। जैसे ही दुपहिया वाहन इससे गुजर रहे हैं वो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर रहे हैं।
यहां से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया। जिसमें देखा जा सकता है कि आंखों के सामने ही स्पीड ब्रेकर की वजह से लोग धड़ाधड़ गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
लोगों ने इस स्पीड ब्रेकर को हटाने की मांग की है।