Friday, January 17, 2025
वायरल न्यूज़

दिहाड़ी मजदूरी कर रहे सख्श ने रातों रात चूमी कामयाबी, एक फोटोशूट ने बनाया सेलेब्रेटी

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी की किस्मत का सिक्का वक्त आने में पलटता जरूर है। आज सोशल मीडिया के दौर पर कोई भी व्यक्ति रातों रात अपनी पहचान बना सकता है। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ है। इसका ताजा उदाहरण हैं केरल के 60 वर्षीय मम्मिका। उन्हें कहां पता था कि रातों रात इंटरनेट उनको दिहाड़ी मजदूर से सुपरस्टार बना देगा। दरअसल मम्मिका सालों से दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजरा करते हैं।

आम लोगों की तरह वह हमेशा लुंगी और कमीज पहनते हैं। लेकिन एक फोटोग्राफर शारीक वायलिल को मम्मिका साउथ एक्टर विनायक जैसे लगे जिसके बाद उन्होंने उन्हें अपने एक फोटोशूट के लिए चुना। फोटोग्राफर शारीक वायलिल ने उन्हें मॉडल के लुक में शूट किया। जिसमें उनका लुक और ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को बेहद पसन्द आया। तस्वीरों में मम्मिका सूट-बूट पहने हुए, आंखों पर चश्मा लगाए हुए दिखे, साथ ही उनका रवैया दर्शकों को खूब अच्छा लगा जिसके बाद उनकी तस्वीरें काफी शेयर की गयी।


आपको बता दें कि शारिक को एक असाइनमेंट मिला था और उन्होंने शुरुआत में ही सोच लिया था कि वह मम्मिका को फोटोशूट के लिए चुनेंगे। इस फोटोशूट के लिए उन्होंने मम्मिका का जबरदस्त मेकओवर करवाया गया। आर्टिस्ट मजनस ने मेकओवर का काम बखूबी निभाया। बता दें कि मम्मिका सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रख चुके हैं उनका एक इंस्टाग्राम पेज है। जहां उनके फोटोशूट की तस्वीरें शेयर हुई हैं। इसके अलावा, इस पेज पर मम्मिका के मेकओवर की तस्वीरें भी मौजूद हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 60 साल के मम्मिका को अब मॉडलिंग के ऑफर की उम्मीद है। जिसे लेकर वह काफी ज्यादा खुश हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आएंगे तो वह उसे आगे जारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *