कोहली-रोहित फ्लॉप, अभिन्यु ईश्वरन बैंच पर, सोशल मीडिया में फैंस नाराज
बॉडर गवास्कर ट्रॉफी में 2-1 से पीछे होने के बाद अब भारतीय कोच, चयनकर्ताओं की सोच पर सवाल उठने लगे हैं।
जी हां रोहित के बल्ले से रन नहीं बन रहे, विराट कोहली फ्लॉप साबित हुये हैं, बावजूद इसके टीम उन्हें बस ढो रही है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस, पूर्व क्रिकेटर, स्पोर्ट्स जरनलिस्ट सब ने एक स्वर में कहा है कि ऐसे सीनियर खिलाड़ी आखिर किस काम के जो भारतीय क्रिकेट को रसातल में ले जा रहे हैं।
भारतीय टीम का ये हाल तब हो रहा है जब डग आउट में शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं। उन्हें अभी तक मौका नहीं दिया गया है। सबसे उपर एक नाम है जो बॉडर गवास्कर ट्रॉफी के दौरान बैंच पर ही बैठा रह गया।
अभिमन्यू ईश्वरन।
भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने अभिमन्यू ईश्वरन की जोरदार पैरवी की है। लोग अभिमन्यू ईश्वरन के शानदार घरेलु प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग करने लगे हैं।
भारत के मशहूर स्पोर्ट्स जरनलिस्ट विक्रांत गुप्ता का एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया में वायरल हो रहा, जिन्होंने अभिमन्यू ईश्वरन की जोरदार वकालत की है।
बाइट-
आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन का चयन 15 में किया गया मगर उन्हें अभी तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है, जबकि रोहित फ्लॉप, कोहली फ्लॉप होने के बाद भी बने हुये हैं।
घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. अभिमन्यु 29 साल के हैं. लेकिन अब तक वह भारत के लिए नहीं खेल सके हैं. है.
अभिमन्यु ईश्वरन फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. वह अभी तक इन दोनों फॉर्मेट्स को मिलाकर 11000 से भी अधिक रन बना चुके हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंन अब तक कुल 99 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 49.92 के औसत से 7638 रन बनाए हैं. वह 27 शतक और कुल 29 अर्धशतक लगा चुके हैं. फर्स्ट क्लास में वो दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका उच्चतम स्कोर 233 का रहा है।