केदानाथ यात्रा फिर रोकी गई, जंगल चट्टी के पास बड़ा भूस्खलन, यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से किया जा रहा है रैस्क्यू
भारी बारिश और भूस्खलन के चलते लंबे समय तक बंद रहा केदारनाथ पैदल मार्ग फिर बाधित हुआ है। आज सुबह जंगल चट्टी के पास 15 मीटर रास्ता वॉश आउट हो चुका है। इससे दोनों ओर हजारों की संख्या में यात्री फंस गये हैं। प्रशासन ने फिलहाल केदारनाथ पैदल यात्रा को रोका है और केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से रैस्क्यू किया जा रहा है।
यात्रियों की सुरक्षा के के लिये इस स्थान पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से यहां एक वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया गया है। जिसके माध्यम से केदारनाथ से लौटने वाले तीर्थ यात्रियों को रैस्क्यू किया जा रहा है।
इस बीच जैसे ही जंगल चट्टी पर भूस्खलन की खबर आई, तत्काल सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड से आगे बढ़ रहे यात्रियों को रोक दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि मार्ग सुचारू होने के बाद पैदल यात्रियों को आगे भेजा जाएगा। साथ ही प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा में पहुंचे यात्रियों को हिदायत दी है कि जो यात्री जहां हैं वहीं पर अगले आदेश तक सुरक्षित बने रहें।