Friday, October 4, 2024
उत्तराखंड

फिर रफ्तार पकड़ने लगी केदारनाथ यात्रा, पैदल रास्ते में आंशिक रूप से खुले

31 जुलाई से बंद पड़ी केदारनाथ पैदल यात्रा अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। प्रशासन की ओर से गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग को आवागमन के लायक दुरूस्त कर लिया है जिससे यात्री यहां आसानी से यात्रा कर सकते हैं। भीमबली, रामबाड़ा, छोटी लिंचोली के आस-पास जहां जहां पर यात्रा मार्ग वॉश आउट हुआ वहां प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग मार्ग बनाये गये हैं जिनमें सुरक्षा के सभी इंतजाम किये हैं।
इस बीच हर दिन केदारनाथ धाम में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या करीब 3 हजार के आस-पास पहुंच गई है। अधिकांश यात्री इस समय यात्रा पर आकर इसलिये खुश हैं कि केदारनाथ में आसानी से दर्शन हो रहे हैं और भीड़ बेहद कम है। बरसात निपटने के बाद केदारनाथ यात्रा में फिर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचने लगेंगे।
इधर सोनप्रयाग और गौरकुंड के बीच सड़क मार्ग को ठीक करने का काम लगातार जारी है, जल्द ही यहां छोटे वाहनों के लिये यात्रा मार्ग सुचारू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *