केदारनाथ रेस्क्यू का काम पांचवें दिन भी जारी, तड़के सुबह 150 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
केदारनाथ यात्रा में फंसे तीर्थ यात्रियों को निकालने का काम पांच दिन से लगातार जारी है। इस बीच रेस्क्यू में सबसे बड़ी बाधा मौसम बन रहा है। पैदल रेस्क्यू अभियान के तहत नये वैकल्पिक मार्ग तलाशे गये हैं। जहां से यात्रियों को निकाला जा रहा है। वहीं हवाई मार्ग से भी रेस्क्यू जारी जारी है। हर दिन तड़के सुबह रेस्क्यू शुरू किया जाता है मगर दोपह को मौसम साथ नहीं दे रहा है।
आज भी सुबह 6 बजे से रेस्क्यू शुरू किया गया और इस दौरान करीब 150 से अधिक यात्रियों को अलग-अलग यात्रा पड़ाओं से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस बीच रेस्क्यू अभियान में और तेजी लाने के लिये सेना की मदद ली गई है। जहां एक ओर सेना के एमआई 17 और चिनूक से यात्रियों को हवाई मार्ग से रेस्क्यू किया जा रहा है वहीं पैदल मार्गों पर भी सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि अभी भी केदारनाथ पैदल मार्ग पर अलग-अलग जगहों पर 700 से अधिक यात्री फंसे हैं। जिन्हें रेस्क्यू करने की कोशिशें जारी हैं।