केदारनाथ उप चुनावः करन माहरा का बयान, मनोज रावत की उड़ाई नींद
केदारनाथ चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के प्रबल दावेदार माने जा रहे मनोज रावत की नींद उड़ा दी है। उनका कहना है कि टिकट उसे मिलेगा जो जीतने वाला प्रत्याशी होगा और जिस पर केन्द्रीय आला कमान अपना भरोसा जताएगा।
आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट के उप चुनाव में मनोज रावत पार्टी के प्रबल दोवदार माने जा रहे हैं, वो पूर्व विधायक रहे हैं, पिछला चुनाव भी लड़ चुके है, बलेही उन्हें हार मिली। मनोज रावत का नाम टिकट की दौड़ में भलेही सबसे आगे चल रहा हो लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साफ कर दिया है कि फिलहाल कोई आगे नहीं है। सर्वे के आधार पर पता चलेगा कि केदारनाथ में कौन चुनाव जीतने की स्थिति में उसी के नाम पर केन्द्रीय आला कमान मुहर लगायेगा और वहीं कांग्रेस का प्रत्याशी होगा।