ऋषिकेश- उत्तराखण्ड में बढ़ते सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे। आज एक बार फिर चारधाम रूट पर बड़ा हादसा हुआ है। जहां कौड़ियाला के पास एक कार खाई में गिरकर गंगा में समा गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल ब्यासी पुलिस चौकी दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिस स्थान पर ये हादसा हुआ वहां एसडीआरएफ को कार के कुछ टूटे पार्ट्स और नम्बर प्लेट मिली है। कार यूपी की है जिसका नम्बर यूपी15एडी2158 है। इसके आवाल कार का कहीं कोई नामो निशान नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि सड़क से खाई गिरा वाहन गंगा नदी में डूब चुका है। लिहाजा एसडीआरएफ ने इस स्थान पर वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है। गंगा नदी में गोताखोर उतारे गये हैं जो गहराई में जाकर कार की तलाश कर रहे हैं। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कार में कितने लोग सवार थे। गहनता से सर्चिंग करने के लिये डीप डाइविंग टीम मौके पर पहुंच चुकी है।