Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडपर्व और त्योहारराज्यहरिद्वार

कार्तिक पूर्णिमा 2022 : हरिद्वार में दिखी आस्था की भारी भीड़, घाटों में उमड़ा सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

कार्तिक माह का आज आखिरी दिन हैं। जिसे कार्तिक पूर्णिमा कहते है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान,दान और सूर्य को अर्घ्य करने से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुचतें है।

ऐसे में आज भोर से ही गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ नजर आई। बता दें कि मंगलवार को भोर से ही स्नान का कार्यक्रम शुरू हुआ। हालांकि चंद्रग्रहण का सूतक लगने की वजह से मंदिरों के कपाट बंद रहे। धर्मनगरी हरिद्वार में भारी भीड़ के चलते पुलिस अलर्ट है। पूरे मेला क्षेत्र को नौ जोन और 33 सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा और यातायात का इंतजाम किए गया है।

स्नान पर्व के दौरान आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। बम निरोधक दस्ते की टीम भी नियुक्त की गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था की गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं, उन्हें कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से पेश आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *