कर्नाटक हिजाब विवाद, ताजमहल के बाहर हुआ हंगामा और मध्यप्रदेश में हुई नारेबाजी
कर्नाटक के उडुपी में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैलता नज़र आ रहा है। जहां आगरा के ताजमहल के बहार बड़ा हंगामा हुआ है, वहीं मध्यप्रदेश में भी नारेबाजी हुई है। जिसके बाद अब इस पर जांच के आदेश दे दिए गए है। कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद के मामले पर अभी हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आज इस मामले पर कोर्ट में दलीलें सुनी जाएंगी। आगरा से आयी तस्वीरों में देखा जा रहा है कि विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े कुछ लोग भगवा पहनकर ताजमहल के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने जाते हैं। पुलिस ने उन्हें रोक दिया है। बता दें कि दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका रीना शर्मा प्रदर्शनकारियों में शामिल थीं। उनका कहना है कि हिजाब के समर्थन वाले लोग कल बोलेंगे नमाज स्कूल में पढ़ेंगे। लेकिन देश में ऐसा नहीं चलेगा। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब हिजाब पहनकर स्कूल जा सकते है तो भगवा पहनकर ताजमहल क्यों नहीं जा सकते? दूसरी तरफ अलीगढ के कॉलेज के अंदर कुछ छात्र सोमवार को भगवा गमछा पहनकर पहुँचे। छात्रों का कहना हैं कि जब कॉलेज परिसर में छात्राएँ हिजाब पहनकर आएंगी तो हम भगवा पहनकर आएंगे। मध्य प्रदेश के दतिया में सरकारी पीजी कॉलेज में हिजाब न पहनकर आने का आदेश दिया है। उन्होने कहा कि किसी समुदाय विशेष से सम्बंधित अथवा किसी अन्य विशेष वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश ना करें और छात्र / छात्राए शिक्षा के मंदिर में शालिनी और सभ्य वेशभूषा में प्रवेश लें।