IND vs SL 2nd Test : कर्नाटक सरकार ने 100 फीसदी क्षमता के साथ स्टेडियम में आने की दी अनुमति
इंडिया और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में शनिवार को डे एंड नाईट टेस्ट मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी सामने आयी है। कर्नाटक सरकार ने टेस्ट के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों को 100 प्रतिशत आने की अनुमति दे दी है। भारत का यह ओवरऑल चौथा और घर में तीसरा डे-नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है। 100 फीसदी अनुमति के बाद एक बार फिर से कोरोना काल के बाद स्टेडियम में दर्शक इस टेस्ट का लुप्त उठा सकेंगें। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया, ‘पहले स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता का 50 फीसदी थी, लेकिन दर्शकों का उत्साह देखने के बाद अब कोई पाबंदी नहीं है, तो केएससीए ने तय किया है कि वह स्टेडियम की पूरी क्षमता के बराबर टिकटों की बिक्री करेगा। वहीं टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है। जिसकी डिमांड को देखते हुए इनकी कीमत चार प्रकार से रखी गई है। सबसे महंगी टिकट 1250 रुपये (ग्रांड टैरेस) की है। वहीं, सबसे सस्ती टिकट 100 रुपये की है। ई-एक्जीक्यूटिव के लिए फैन्स को 750 रुपए, डी-कॉर्पोरेट के लिए 500 रुपए चुकाने होंगे।