कमलेश्वर महादेव जहां निःसंतान दंपति करते हैं खड़े दीये का अनुष्ठान, संतान प्राप्ति के लिये विदेशों से पहुंचते हैं लोग
इस बार कार्तिक शुक्ल चुतर्दशी के मौके पर उत्तराखंड के श्रीनगर में मौजूद कमलेश्वर महादेव में विदेश से भी दंपति पहुंचे। पोलैंड और जर्मनी से पहुंचे क्लाऊडिया और स्टीफन ने भी इस बार मंदिर में खड़े दिये का अनुष्ठान किया। इस दौरान क्लाऊडिया और स्टीफन ने पूरी रात खड़े होकर घी से भरे दीपक को हाथों में रखकर खड़े दीये का अनुष्ठान किया, साथ ही पूरी रात्रि कमलेश्वर महादेव के नाम का जाप करते रहे। इनके अलावा 176 निःसंतान दंपत्तियों भी इस अनुष्ठान में शामिल हुये।
आपको बता दें कि पौड़ी जनपद के श्रीनगर स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर की से भी जुड़ी मान्यता है कि यहां कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी के दिन खड़े दीये का अनुष्ठान करने से निःसंतान दंपति को संतान प्राप्ति होती है. इसलिये हर वर्ष यहां सैकड़ो की संख्या में निःसंतान दंपति देश-विदेश से खड़े दीये का अनुष्ठान करने आते हैं।
खड़े दिये का ये अनुष्ठान शाम 6 बजे गोधूलि बेला पर शुरू होता है। और रात भर दंपति खड़े दिये का अनुष्ठान करते हैं. सुबह 5 बजे गंगा स्नान के साथ खड़े दिये का अनुष्ठान मंदिर के महंत द्वारा श्रीफल देकर सम्पन्न किया जाता है।