फिर शुरू होने जा रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा, चीन और भारत सरकार की बातचीत के बाद आगे बढ़ी फाइल
उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा का सपना देखने वाले शिव भक्तों के लिये बड़ी खुशखबरी है। 2025 में लिपुलेख दर्रे से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू होने जा रही है।
पिछले दिनों ब्राजील में हुये जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात हुई थी, इस मुलाकात में कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा हुई। इस चर्चा के बाद अब बताया जा रहा है कि चीन सरकार में यात्रा से संबंधित फाइलें दौड़ने लगी हैं। कहा जा रहा है कि 2025 में पूरे आसार हैं कि उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू होने जा रही है।
उत्तराखंड से आखिरी बार 2019 में कैलाश मानसरोवर यात्रा हुई थी। यानी कोविड के बाद से ही यात्रा बंद है, उसके बाद ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी पर भारत चीन के बीच गतिरोध शुरू हो गया और भारत-चीन के संबंध बिगड़ते चले गये।
आपको बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा सिर्फ धार्मिक आस्था से ही नहीं जुड़ी है बल्कि ये भारत-चीन बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों की रोजी रोटी का भी बड़ा जरिया रही है। लिपुलेख दर्रे से होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के रास्ते में भारत के सीमांत क्षेत्र के दर्जनों गांवों की आर्थिकी यात्रा पर ही टिकी है, ऐसे में अगर यात्रा शुरू होती है तो न केवल शिव भक्तों के लिये बल्कि स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत पहुंचने वाली है।