Tuesday, April 29, 2025
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा का उड़ीसा से उत्तराखंड में हुआ तबादला 11 अक्टूबर शपथ ग्रहण

सुप्रीम कोर्ट ने उड़ीसा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किया हैं। न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा का उत्तराखंड में 11 अक्टूबर को सुबह 11:50 बजे शपत ग्रहण होगा। हाई कोर्ट के रजिस्ट्राट जनरल धनजंय चतुर्वेदी ने बताया है कि जस्टिस  संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड के वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में पद समर्पित होगा। शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्य न्यायधीश सहित जजों की संख्या 08 हो जाऐगी। आपको बता दे कि संजय कुमार मिश्रा इससे पहले उड़ीसा के भी न्यायधीश रह चुके है। 1999 में न्यायाधीश, जयपुर में कार्यभार ग्रहण किया था और वहां उन्हें अपर जिला जज के रूप में नियुक्ति हुई थी इसके बाद 07 अक्टूबर 2009 में उड़ीसा हाई कोर्ट के जज नियुक्त हुए। उन्होंने 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *