तारों के सहारे जुगाड़ का पुल, बाबा केदार के दर्शन हुये मुश्किल
2023 में भारी बारिश के चलते टूट चुका मदमहेष्वर धाम पुल अभी भी नहीं बन सका है। द्वितीय केदार मदमहेश्वर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को यहां खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस जगह पर पुल टूटा वहां सरकार ने काम चलाउ पैदल पुल खड़ा किया है। जो महज तारों के साथ टांगा गया है। इस पुल पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है।
बावजूद इसके यहां से हर रोज सैकड़ों यात्री मदमहेश्वर धाम के लिये सफर करते हैं।
इन दिनों समय से पहले बारिश हो रही है, ऐसे में मौरम्बा नदी उफान पर बहने लगती है। ऐसे में काम चलाउ पुल पर कभी भी खतरा आ सकता है।