Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

आईसीसी के चेयरमैन बने जय शाह, आईसीसी के कमान संभालने वाले 5वें भारतीय बने

बीसीसीआई के सचिव जय शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन चुन लिये गये हैं। अब तक बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे।
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा। ग्रेग 2020 से आईसीसी के चेयरमैन के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने तीसरी बार इस पद को संभालने से मना कर दिया था, जिसके बाद जय शाह इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए।
इसी के साथ जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले पांचवे भारतीय भी बन गये हैं।
चलिये आपको बताते हैं कि अब तक कौन-कौन भारतीय आईसीसी की कमान संभाल चुके हैं।
सबसे पहले जगमोहन डालमिया आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने 1997 से 2000 तक आईसीसी चैयरमैन का पद संभाला।
इसके बाद शरद पवार आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले दूसरे भारतीय थे। भारतीय राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाने वाले शरद पवार ने 2010 से 2012 तक इस पद पर काम किया था।
मशहूर बिजनेसमैन और चेन्नई सुपर किंग्स के सहमालिक एन श्रीनिवासन भी आईसीसी चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं। एन श्रीनिवासन ने 2014 से 2015 तक आईसीसी चेयरमैन के रूप में काम किया।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर भी आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। आईसीसी चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल 2015 से 2020 तक चला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *