ट्रनिंग के दौरान जवान को लगी गोली, हादसे में गढ़वाल राइफल के नायक लक्ष्मण सिंह शहीद
एक दुखद हादसे में उत्तराखंड ने अपना एक और वीर सपूत खो दिया है। फायरिंग अभ्यास के दौरान चमोली निवासी लक्ष्मण सिंह शहीद हो गये। वो गैरसैंण क्षेत्र के फरकंडे तल्ली गांव के रहने वाले थे। 20 गढ़वाल राइफल में तैनात शहीद लक्ष्मण सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान से किया गया। परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है तो समूचे इलाके में मातम पसर गया है।
बताया जा रह है कि लक्ष्मण सिंह बतौर ट्रेनर राजस्थान के बीकानेर में जवानों को फाइरिंग का अभ्यास करा रहे थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पंजाब के भटिंडा में थी। यहां से वो फायरिंग अभ्यास के लिये बीकानेर गये थे। अभ्यास के दौरान अचानक उन्हें गोली लग गई। गोली उनके पेट में लगी जहां से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया मगर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही नायक लक्ष्मण के शहीद होने के खबर गांव पहुंचे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहीद लक्ष्मण अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो मासूम बच्चों सहित भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गये हैं।