जम्मू कश्मीर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कल रातभर जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी को ढेर कर दिया है। इस घटना के चलते श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों शामिल थे। जिनमें से एक रईस अहमद भट है जो पहले पत्रकार था और अनंतनाग में ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘वैली न्यूज सर्विस‘ चलता था।
पिछले साल अगस्त में वह आतंकवादी संगठन के साथ मिल गया था। पुलिस और सुरक्षाबलों की एक सयुंक्त टीम को मिली एक विशेष जानकारी के अनुसार श्रीनगर के रैनावारी इलाके में आतंकवादियों की छिपे होने की जानकारी मिली थी। वहीं आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जिनके पास से कुछ हथियार और गोला बारूद सहित कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।