Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

देहरादून के जाखन में जय वेलफेयर ट्रस्ट का निःशुल्क हेल्थ कैंप, बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग

देहरादून- जय वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आज देहरादून के दून विहार जाखन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से लगाया गया। जिसमें स्थानीय लोगों की निःशुल्क जांच और परामर्श दिया गया।
हेल्थ कैंप में मरीजों का निशुल्क ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई और लोगों को तत्काल उसकी रिपोर्ट भी दी गई। इसके बाद मरीजों को कैंप में ही मैक्स के जनरल फिजिशियन की ओर से परामर्श भी दिया गया।


इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। महिलाओं, बुजुर्गों के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाले लोग भी शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये पहुंचे।


स्वास्थ्य शिविर में आये लोगों ने निःशुल्क कैंप के आयोजन की सराहना करते हुए उन्हें मिले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी।
आपको बता दें कि जय वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर हेल्थ कैंप, पर्यावरण संरक्षण, साफ-सफाई समेत समाज सेवा से जुड़े तमाम तरह के दूसरे कार्य किये जाते रहे हैं।


जय वेलफेयर ट्रस्ट की प्रोजेक्ट डायरेक्टर वर्षा गोस्वामी ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप सुबह 10 बजे से दोहपर 2 बजे तक आयोजित किया गया।

जिसमें हृदय रोग, जोड़ एवं हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, पेट एवं लिवर रोग, जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग, दन्त रोग, फिजियोथेरपी से संबंधित मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया गया। साथ ही चिकित्सकों के परामर्श पर शिविर में मुफ्त रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और ईसीजी बीएमडी टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट भी किये गये। स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तारीफ करते हुये कहा कि पैसे की कमी के चलते गरीब लोग शुरूआत में इलाज नहीं करा पाते, जिससे आगे चलकर बीमारी गंभीर रूप ले लेती है तब उन्हें बड़ा आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। लिहाजा इस तरह के निशुल्क हेल्थ कैंप समाज में बेहद जरूरी है। उन्होंने निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजन के लिये जय वेलफेयर ट्रस्ट और मैक्स हॉस्पिटल को शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जय वेलफेयर के ट्रस्टी नितिन गुप्ता, दिनेश कंडारी, मैक्स हॉस्पिटल से हिमांशु भूषण जोशी, अमित भट्ट, सचिन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *